Close

    कौशल विकास (TCAB)

    लाभार्थियों की सूची, NIEPVD, देहरादून

    कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रवेश फॉर्म, NIEPVD, देहरादून

    कौशल विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण विभाग (पूर्व में वयस्क दृष्टिहीनों के लिए प्रशिक्षण केंद्र) की उत्पत्ति 1943 में युद्ध में दृष्टिहीन हुए सैनिकों एवं नाविकों के पुनर्वास के लिए स्थापित St. Dunstan’s हॉस्टल से हुई। 1 जनवरी 1950 को भारत सरकार द्वारा St. Dunstan’s हॉस्टल का संचालन ग्रहण कर वयस्क दृष्टिहीनों के प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई।

    यह संस्थान की सबसे पुरानी इकाई है, जिसका दायित्व दृष्टि बाधित व्यक्तियों के लिए नए एवं चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

    1950 में केंद्र ने निम्न चार व्यवसायों में प्रशिक्षण देना शुरू किया:

    • कुर्सियों की रीकैनिंग (एकल एवं द्विगुण)
    • ब्रेल (हिन्दी एवं अंग्रेजी)
    • अंग्रेजी टंकण
    • वाद्य संगीत

    बाद में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तार हुआ। योग्यता एवं बाजार की मांग के अनुसार नए पाठ्यक्रम विकसित किए गए। वर्तमान में विभाग निम्न व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता है:

    • कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA), एनसीवीटी से संबद्ध
    • स्टेनोग्राफर एवं सचिवियाल असिस्टेंट (हिन्दी), एनसीवीटी से संबद्ध
    • दृष्टि बाधितों के लिए सहायक तकनीकों का प्रशिक्षण
    • कार्य एवं सामाजिक जीवन में समायोजन कौशल प्रशिक्षण
    • संगीत (वोकल एवं वाद्य)
    • डिस्पोजेबल पेपर उत्पाद, स्टेशनरी एवं हाथ से बना कागज
    • नर्सरी कार्यकर्ता (NSQF स्तर 3)
    • मशरूम ग्रोवर (NSQF स्तर 4)
    • डेयरी फार्मर/उद्यमी (NSQF स्तर 4)
    • कुर्सियों की रीकैनिंग

    पाठ्यक्रमों की अवधि 3 माह से 1 वर्ष तक है।

    ये पाठ्यक्रम नवीनतम बाजार रुझानों व औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप हैं। कुछ पाठ्यक्रम एनसीवीटी से संबद्ध हैं व NSQF अनुरूप हैं।

    साथ ही प्रशिक्षुओं को “ब्रेल, अभिविन्यास एवं गतिशीलता, स्मार्टफोन संचालन” जैसे मुख्य कौशल विकसित कराए जाते हैं। अन्य बहु-कौशल जैसे बेसिक कंप्यूटर संचालन, टंकण (हिन्दी एवं अंग्रेजी), दैनिक जीवन कौशल, गृह प्रबंधन (रसोई, कपड़े धोना, इस्त्री, व्यक्तिगत साज-सज्जा), उपकरणों का उपयोग आदि भी सिखाया जाता है। विपणन कौशल बिक्री केंद्र संचालन द्वारा विकसित किए जाते हैं।

    आयु समूह 18–40 वर्ष के दृष्टि बाधित अभ्यर्थी योग्यता पूर्ण होने पर प्रवेश के लिए पात्र हैं।

    सुविधाएँ प्रदान:

    • पाठ्यक्रम हेतु कोई शुल्क नहीं
    • प्रशिक्षण अवधि के दौरान निशुल्क आवास एवं भत्ता
    • वर्दी एवं मासिक 300 रुपये दैनिक खर्च हेतु
    • संस्थान की डिस्पेंसरी में चिकित्सीय सुविधाएँ
    • सहायक उपकरण एवं सामग्री प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध

    चयन प्रक्रिया:

    • आवेदन स्क्रीनिंग समिति द्वारा गणना के बाद चयनित अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु बुलाया जाता है।
    • प्रवेश शुद्ध रूप से मेरिट के आधार पर लिखित एवं ट्रेड एवं योग्यता परीक्षण से होता है।

    आरक्षण:

    भारत सरकार की आरक्षण नीति का सख्ती से पालन। प्रवेश फॉर्म डाउनलोड हेतु संस्थान की वेबसाइट देखें।

    आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें:

    • प्रमाणपत्र/डिप्लोमा/डिग्री/मार्कशीट
    • जन्म तिथि प्रमाण
    • विकलांगता प्रमाणपत्र
    • SC/ST/OBC प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
    • आधार कार्ड एवं आय प्रमाणपत्र

    स्टाफ स्थिति