Close

    Examination Schedule & Timing Information For upcoming Examination for the Post of Hindi Translator (Direct Recruitment Basis) in NIEPVD, Dehradun

    Publish Date : December 26, 2025
    Examination Schedule & Timing Information For upcoming Examination for the Post of Hindi Translator (Direct Recruitment Basis) in NIEPVD, Dehradun
    S. No. Post Name Computer Based Test Repor
    ting time
    Venue Descriptive Examination Date Descriptive Examination Timing Descriptive Examination Venue Remarks
    1 Hindi Translator 9th January 2026
    (Duration: 60 Min)
    10.30 AM NIELIT Dehradun Study Centre, 2nd Floor, Engineers Bhawan, Near ISBT, Dehradun, Uttarakhand – 248002 9th January 2026
    (Duration: 40 Min)
    01.00 PM NIELIT Dehradun Study Centre, 2nd Floor, Engineers Bhawan, Near ISBT, Dehradun, Uttarakhand – 248002 Bring Admit Card and ID Proof

    (Descriptive type Examination : The format of answering will be pen and paper based and scoring will be qualitative basis.)

    Syllabus & Examination pattern for the post of Hindi Translator : Please Click Here for the Detailed Information.

     

    आवश्यक निर्देश :

    • परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र और भारत सरकार द्वारा जारी किया गया वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, डाइविंग लाइसेन्स आदि लाना आवश्यक है।
    • परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से कम से कम आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुचना अनिवार्य है।
    • यदि परीक्षार्थी के नाम अथवा अन्य विवरण में कोई त्रुटि है, तो परीक्षार्थी को इसके प्रमाण के रूप में संबंधित दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा।
    • परीक्षा समाप्त होने के बाद कक्ष निरीक्षक के निर्देश के उपरान्त ही परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से जा सकेंगे।
    • परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्टॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, या अन्य गैजेट्स लाना प्रतिबंधित है।
    • वे उम्मीदवार जो दृष्टिहीन हैं या अन्य शारीरिक समस्या से प्रभावित हैं और जिनकी लेखन गति प्रभावित है, और जिन्होंने स्क्राइब के लिए अनुरोध किया है, उन्हें अनिवार्य रूप से डॉक्टर का प्रमाण पत्र तथा अपना स्वघोषणा पत्र जमा करना होगा।
    • जो उम्मीदवार स्क्राइब का उपयोग करेंगे, उन्हें परीक्षा के लिए 30 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा।
    • यदि कोई परीक्षार्थी दृष्टिहीनता से प्रभावित है और वह ब्रेल माध्यम से परीक्षा देने का इच्छुक है, तो उसे परीक्षा की तिथि से कम से कम 10 दिन पूर्व “नोडल आफिसर, निपेड परीक्षा, नाइलट हरिद्वार, द्वितीय तल, राजकीय पॉलीटेक्निक सिडकुल, हरिद्वार-249403” को सूचना दें या “haridwar@nielit.gov.in” पर ईमेल करें।
    • यदि कोई परीक्षार्थी सुनने की समस्या से ग्रस्त है और उसे किसी सुविधा की आवश्यकता है, तो उसे परीक्षा तिथि से कम से कम 10 दिन पूर्व उपरोक्त पते अथवा ईमेल पर अवगत कराना होगा।