राजभाषा अनुभाग

भारत के संविधान में निहित अनुसार राजभाषा से संबंधित कार्यों के सुचारू संचालन के लिए राजभाषा अनुभाग का गठन किया गया। वर्तमान में राजभाषा अनुभाग में एक हिंदी अनुवादक का पद है । नए भर्ती होने वाले स्टाफ सदस्यों की राजभाषा संबंधी ज्ञान एवं आवश्यकता को ध्यान में रखने से लेकर महत्वपूर्ण बैठकों एवं समय-समय पर हिंदी प्रचार-प्रसार संबंधी विभिन्न प्रोत्साहनवर्धक कार्यक्रम आयोजित करना, प्रशिक्षण, निरीक्षण में सहायता प्रदान करना भी इस अनुभाग के महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है। अन्य तात्कालिक एवं समयबद्ध कार्यों में मुख्य है अनुवाद कार्य जिनमें, संस्था के वार्षिक प्रतिवेदन से लेकर विभिन्न बैठकों की कार्यसूची, कार्यवृत्त, दैनंदिन सूचना, सामान्य आदेश एवं राजभाषा नियमावली धारा 3(3) के अंतर्गत विभिन्न दस्तावेज तैयार करना, इत्यादि शामिल हैं। संस्थान के विभिन्न अनुभागों द्वारा हिंदी में पत्राचार एवं अन्य लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समय-समय पर आंतरिक निरीक्षण की व्यवस्था भी इस अनुभाग के मुख्य कार्यों का एक भाग है। हमारा कार्यालय नित नए राजभाषा कार्यक्रमों के सृजन में अत्यंत उत्साही रहता है। हमारे कार्यालय में राजभाषा के काम-काज को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं भी केंद्र एवं विभागीय स्तर पर लागू हैं।

राजभाषा अनुभाग द्वारा किए जाने वाले कार्य

अनुवाद कार्य: धारा 3(3) के विभिन्न दस्तावेज, सामान्य पत्र, अधीनस्थ कार्यालयों को पत्र, प्रेस नोट, विभाग के समक्ष रखे जाने वाले रिपोर्ट, भर्ती नियम, प्रिंट मीडिया रिपोर्ट के अनुवाद की जांच, वार्षिक रिपोर्ट, विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित निमंत्रण पत्र एवं कार्यक्रम रूपरेखा आदि।

राजभाषा कार्यान्वयन कार्यः  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून की त्रैमासिक रिपोर्ट, छमाही रिपोर्ट और वार्षिक रिपोर्ट की गणना करना, उसे  तैयार करना और उसे राजभाषा विभाग को भेजना, अधीनस्थ कार्यालयों की  तिमाही रिपोर्ट की समीक्षा करना, राजभाषा संवैधानिक प्रावधानों के संबंध में परिपत्र जारी करना, जाँच बिन्दु जारी करना, विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का आयोजन करना और अनुवर्ती कार्रवाई, विभाग और अधीनस्थ कार्यालयों में संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण से संबंधित सभी मामले, समिति सचिवालय से पत्राचार,  वेबसाइट पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की राजभाषा लिंक की सामाग्री तैयार करना और इस लिंक को अपडेट करने संबंधी कार्य, राजभाषा विभाग से पत्राचार, राजभाषा इन-हाउस ई-पत्रिका से संबंधित कार्य, राजभाषा पखवाड़े की गतिविधियों का आयोजन,  शब्दावलियां बनाना और जारी करना, टिप्पणियों और ड्राफ्टिंग में प्रगतिशील उपयोग के लिए उपयोगी शब्द और वाक्यांश जारी करना, संस्थान एवं अधीनस्थ कार्यालयों में राजभाषा पदों से संबंधित कार्य, राजभाषा विभाग के वार्षिक कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना, कार्यशालाएं आयोजित करना, संस्थान में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के हिन्दी ज्ञान और शैक्षणिक योग्यता के संबंध में रोस्टर/डाटा  तैयार करना, उसका  रखरखाव करना  और तदनुसार प्रशिक्षण के लिए नामित करने की कार्रवाई करना एवं संगत प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क करना और आवश्यकतानुसार  प्रशिक्षण दिलवाना,  राजभाषा की विभिन्न प्रगतिशील योजनाओं का क्रियान्वयन, राजभाषा अधिनियम की धारा 10(4) के तहत कार्यालय को अधिसूचित करने संबंधी कार्य, राजभाषा के संवैधानिक प्रावधानों का कार्यान्वयन और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की राजभाषा गतिविधियों की निगरानी और राजभाषा अनुकूल वातावरण के लिए सभी कार्य। निदेशक महोदय के निर्देशानुसार हिंदी के प्रचार-प्रसार का हर संभव प्रयास करना।

राजभाषा कार्यान्वयन कार्य

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून की त्रैमासिक रिपोर्ट, छमाही रिपोर्ट और वार्षिक रिपोर्ट की गणना करना, उसे  तैयार करना और उसे राजभाषा विभाग को भेजना, अधीनस्थ कार्यालयों की  तिमाही रिपोर्ट की समीक्षा करना, राजभाषा संवैधानिक प्रावधानों के संबंध में परिपत्र जारी करना, जाँच बिन्दु जारी करना, विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का आयोजन करना और अनुवर्ती कार्रवाई, विभाग और अधीनस्थ कार्यालयों में संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण से संबंधित सभी मामले, समिति सचिवालय से पत्राचार,  वेबसाइट पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की राजभाषा लिंक की सामाग्री तैयार करना और इस लिंक को अपडेट करने संबंधी कार्य राजभाषा विभाग से पत्राचार, राजभाषा इन-हाउस ई-पत्रिका से संबंधित कार्य, राजभाषा पखवाड़े की गतिविधियों का आयोजन,  शब्दावलियां बनाना और जारी करना, टिप्पणियों और ड्राफ्टिंग में प्रगतिशील उपयोग के लिए उपयोगी शब्द और वाक्यांश जारी करना, संस्थान एवं अधीनस्थ कार्यालयों में राजभाषा पदों से संबंधित कार्य, राजभाषा विभाग के वार्षिक कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना, कार्यशालाएं आयोजित करना, संस्थान में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के हिन्दी ज्ञान और शैक्षणिक योग्यता के संबंध में रोस्टर/डाटा  तैयार करना, उसका  रखरखाव करना  और तदनुसार प्रशिक्षण के लिए नामित करने की कार्रवाई करना एवं संगत प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क करना और आवश्यकतानुसार  प्रशिक्षण दिलवाना,  राजभाषा की विभिन्न प्रगतिशील योजनाओं का क्रियान्वयन, राजभाषा अधिनियम की धारा 10(4) के तहत कार्यालय को अधिसूचित करने संबंधी कार्य, राजभाषा के संवैधानिक प्रावधानों का कार्यान्वयन और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की राजभाषा गतिविधियों की निगरानी और राजभाषा अनुकूल वातावरण के लिए सभी कार्य। निदेशक महोदय के निर्देशानुसार हिंदी के प्रचार-प्रसार का हर संभव प्रयास करना।

विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति

निदेशक अध्यक्ष
प्रधानाचार्य सदस्य
लेखा अधिकारी सदस्य
प्रभारी, (सहा. प्रा.), के.लो.नि.वि सदस्य
कार्यक्रम निर्माता सदस्य
कार्यशाला पर्यवेक्षक (व्यवसायिक प्रशिक्षण) सदस्य
अनुभाग अधिकारी सदस्य
प्रभारी,के.ब्रे.प्रे. सदस्य
विभागाध्यक्ष,चिकित्सा एवं मनोविज्ञान विभाग सदस्य
प्रभारी,रख-रखाव अनुभाग सदस्य
प्रभारी, क्रय अनुभाग सदस्य
प्रभारी, स्थानन अनुभाग सदस्य
प्रभारी, एम.बी.ए. सदस्य
हिंदी अनुवादक सदस्य-सचिव
सरल प्रशासनिक शब्दावली सरल प्रशासनिक शब्दावली.pdf
वार्षिक कार्यक्रम ap2024_2025.pdf
भारत के भाषायी क्षेत्र linguisticregionsofindia.pdf